पेयजल की समस्या:पीएचई पहुंचे महापौर, जलप्रदाय में आ रही परेशानी जानी
शहर में पेयजल को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। कहीं मटमैला पानी तो कहीं पर कम दबाव से जलप्रदाय हो रहा है। इस कारण वार्ड पार्षद के साथ-साथ जनता को भी काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा चामुंडा माता स्थित पीएचई कंट्रोल रूम पर जलप्रदाय विभाग के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर के साथ पेयजल सप्लाई में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए कि शहर में प्रतिदिन निर्बाध रूप से जलप्रदाय हो। स्वच्छ पानी शहरवासियों को उपलब्ध हो सके यही पीएचई विभाग का मूल कार्य है।
उज्जैन शहर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह क्षेत्र है। यहां किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर प्लान बनाया जाए। टंकियां पूर्ण क्षमता के साथ क्यों नहीं भर पा रही है, कम दबाव से जलप्रदाय क्यों हो रहा हैं, इसका समाधान किया जाए।