नरक चतुर्दशी पर दीपयादि श्राद्ध का आयोजन आज
नागदा| पितरों के जाने-अनजाने में हुए शुभ-अशुभ कर्म का प्रायश्चित नरक चतुर्दशी श्राद्ध पर पंडित अजय पंड्या और दीपक पंड्या द्वारा नि:शुल्क अनुष्ठान जन कल्याण के लिए वैदिक रीति से कराया जाएगा। विगत 3 सालांे से प्रत्येक कार्तिक माह की रूप चौदस पर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में यह आयोजन कराया जा रहा है। इस बार यह 30 अक्टूबर सुबह 4.30 बजे से 6 बजे के मध्य मुक्तेश्वर मंदिर प्रांगण में होगा। नीलेश मेहता ने बताया श्राद्ध के लिए पूजन सामग्री में 4 गन्ने, 6 पानी की छोटी कुल्हड़, 1 चांदी का दीपक, 5 तांबे के दीये, 16 मिट्टी के दीये, 1 लोटा, रुई की बत्ती, फुल बत्ती, छोटी थाली, एक परात, पानी की बाल्टी, काले तिल, जौ, अबीर, चंदन, हल्दी, हल्दी वाला कुमकुम, फूल, मिठाई, दोने, धानी, बताशे, पितरों के उत्सव को मनाने के लिए फुलझड़ी, चकरी, अनार, पटाखे, तेल की शीशी, घी लाना होगा।