top header advertisement
Home - उज्जैन << समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली गई

समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली गई


उज्जैन- समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में मंगलवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा राहटे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने विभिन्न समितियों के संयोजक, सह-संयोजक एवं सदस्यों से समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में प्रतिभागियों के लिये बनाई गई पंजीयन, आवास, भोजन, मंच, पुरस्कार वितरण, प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य, बैठक, अनुशासन समितियों के प्रभारी उपस्थित थे। तीन दिवसीय समारोह में प्रदेश के समस्त संभागों के शालेय विद्यार्थी श्लोकपाठ, चित्रांकन एवं नृत्य नाटिकाओं की प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करेंगे।
बैठक में सहायक संचालक श्री संजय त्रिवेदी, योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, डॉ.राजेन्द्र प्रकाश गुप्त, श्री सनत व्यास, श्री अमितोज भार्गव, श्री राजेन्द्र पुरोहित, श्री संजय लालवानी, डॉ.चित्रा जैन, श्रीमती राजश्री चौधरी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम की प्रचार-प्रसार समिति के श्री संजय लालवानी और श्री असीम पंड्या ने दी।

Leave a reply