top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर पर हुआ साधु-संत समागम व सम्मान-शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति पर 1100 बटुकों को कराया भोज

उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर पर हुआ साधु-संत समागम व सम्मान-शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति पर 1100 बटुकों को कराया भोज


उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर धनतेरस के संयोग में भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में साधु-संत समागम हुआ व सम्मान किया गया। वहीं 151 ब्राह्मणों के द्वारा जनकल्याण एवं विश्वकल्याण की कामना से किए गए शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर 1100 बटुकों को भोज कराया गया। इस अवसर पर महाराज श्री के पुणे महाराष्ट्र से आए शिष्य बाला साहेब हिरामण लांडगे का 50 वां जन्मोत्सव भी धार्मिक पूजा-अनुष्ठान कर मनाया गया। साधु-संत समागम में प्रमुख रूप से स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महंत भगवान दास, महंत विशाल दास, राधे बाबा सहित बड़ी संख्या में अखाड़ों व आश्रमों के साधु-संत एवं महंत मौजूद थे। सभी का मंच से दुपट्‌टा ओढ़ाकर, चित्र आदि भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल भी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उज्जैन के विभिन्न संस्थानों की नन्हीं बालिकाओं ने मंच से आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। नगर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज का सम्मान किया।

Leave a reply