आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया
उज्जैन- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयुष विंग उज्जैन आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। आयुष विंग उज्जैन प्रभारी डॉ.महेन्द्र कौशल ने यह जानकारी देते
हुए बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर उज्जैन में संचालित शासकीय आयुष विंग में नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ किया गया। डॉ.महेन्द्र कौशल ने शिविर में उपस्थित आमजन को आयुर्वेद आधार सिद्धांत, आयुर्वेद पाककला, आयुर्वेद में खाद्य नवाचारों एवं आयुर्वेद आहार विनियम 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आयुर्वेद जीवनशैली, सदवृत्त, आचार रसायन आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार थीम पर कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत शासकीय आयुष विंग एवं उज्जैन नगर निगम के भवन में संचालित शासकीय यूनानी औषधालय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर द्वारा संयुक्त रूप से नि:शुल्क आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा का शिविर लोहे के पुल महाकाल घाटी पर किया गया। वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक डॉ.गणेश दुबे ने शिविर में आयुर्वेद आहार एवं नवाचार पर जानकारी दी। शिविर में श्रीमती प्रीति पंवार, श्रीमती सलीना बानो, श्रीमती सीमा चौहान, श्री मुकेश परमार, श्री जावेद आदि कर्मचारियों ने सेवाएं देकर शिविर में लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों को चिकित्सा का लाभ दिया गया।