top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से 3 नवम्बर तक मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

आज से 3 नवम्बर तक मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गत दिवस मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत बुधवार 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य स्तर का मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित होगा। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी करने के निर्देश दिये हैं। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये जिलों को राशि उपलब्ध कराई जायेगी। शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिये फल एवं मिठाई का वितरण तथा गरीब बस्तियों में मिठाई इत्यादि का वितरण स्थानीय संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग से किया जायेगा।

Leave a reply