top header advertisement
Home - उज्जैन << गंदगी करने, पॉलिथीन रखने एवं सीएण्डडी मटेरियल से मार्ग अवरुद्ध करने वालों से निगम ने वसूला 42 हजार जुर्माना

गंदगी करने, पॉलिथीन रखने एवं सीएण्डडी मटेरियल से मार्ग अवरुद्ध करने वालों से निगम ने वसूला 42 हजार जुर्माना


उज्जैन- नगर निगम द्वारा निरंतर शहर में चालानी कार्यवाही की जा रही है जिसमें गंदगी करने, पॉलिथीन रखने एवं विध्वंसक मटेरियल खुले स्थानों पर फेंकने पर निरंतर समझाइए देते हुए जो भी नियम विरुद्ध पाए जाने पर संबंधित पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा 42 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। सोमवार को की गई कार्यवाही अन्तर्ग पीपलीनाका स्थित झोन क्रमांक 01 कार्यालय के पीछे अशोक भाटी द्वारा सीएंडडी मटेरियल खुले भूखंड पर फेंका गया जिसके कारण मार्ग भी अवरुद्ध हुआ साथ ही नाली भी चौंक हो गई जिस पर 15000 का जुर्माना वसूला गया। इसी के साथ जोन क्रमांक 06 अंतर्गत कॉसमॉस माल के पीछे अर्चना हॉस्पिटल के सामने कतिपय अटाला वालों द्वारा मार्ग पर ही सामान अस्त-व्यस्त रूप से बिखर गया था जिस पर 10000/- का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार श्री मांगीलाल चौधरी लोहार पट्टी पर 5000/-, आमिर अबरार अहमद नागझिरी पर 5000 /-, नरेंद्र गुजराती जवाहर नगर पर 5000/- का जुर्माना गंदगी करने एवं पॉलीथिन रखने पर किया गया।  उक्त कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौर,स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा की गई।

Leave a reply