सामग्री खरीदी हेतु कपड़े के झोला का उपयोग करें नागरिक - निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने की बाजार से खरीदी
उज्जैन- लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी द्वारा फ्रीगंज में दीपावली पर्व के पर लगे बाजार में पहुंचकर दीपवली पर लक्ष्मी जी के पूजन हेतु मिट्टी के दिए, पूजन सामग्री, धानी पताशे, फूलों की मालाएं इत्यादि सामग्री की खरीदी की गई। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा बाजार में खरीदी करने के दौरान मिट्टी के दिए खरीदते समय दीए विक्रय करने वाली एक छोटी बालिका पूनम प्रजापत से चर्चा करते हुए पढाई लिखाई की जानकारी प्राप्त की तथा बालिका की स्कूल फीस भरने हेतु राशि रूपये 10,000 की सहायता की गई। इसी के साथ निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा बाजारों में सामग्री खरीदते समय दुकानदारों एवं ग्राहकों को समझाइश दी गई कि अपने घरों से कपड़े का झोला लेकर ही बाजारों में खरीदारी करने आए बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है कोई भी ग्राहक दुकानदारों से प्लास्टिक की पॉलिथीन ना मांगे एवं नगर निगम के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गहलोत, श्री गजेंद्र हिरवे, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्रीमती प्रमिला यादव उपस्थित रहे।