श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के चिकित्सालय में हुआ भगवान धन्वंतरी का पूजन
उज्जैन 29 अक्टूबर 2024। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिकित्सालय में भगवान श्री धन्वंतरी का पूजन-अर्चन किया गया।
पूजन-अर्चन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा किया गया। पूजन श्री सुधीर चतुर्वेदी द्वारा सम्पन्न करवाया गया ।
इस दौरान शोध संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी, डॉ. देवेन्द्र परमार, श्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर, श्री निरंजन जोनवाल, श्री संतोष मेहरे सहित मंदिर के कर्मचारी व चिकित्सा विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य के लिए कामना की गई।
ज्ञात हो कि, श्री महाकाल महालोक में स्थित मानसरोवर भवन, प्रथम तल प्रोटोकॉल ऑफिस के समीप में श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा 10 बेड के चिकित्सालय का संचालन किया जाता है। इसके अतिरिक्त मंदिर के प्रवेश व निर्गम द्वार पर भी मंदिर प्रबंध समिति के चिकित्सा विभाग की टीम उपलब्ध रहती है।