top header advertisement
Home - उज्जैन << लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ रिश्वत के ₹4000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ रिश्वत के ₹4000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया


आवेदक पवन सगीत्रा द्वारा दिनांक 25. 10. 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा लोकायुक्त उज्जैन को एक लिखित शिकायत की थी  जिसका सत्यापन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिसमें यह पाया गया कि आवेदक पवन सगीत्रा के द्वारा उसके खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था जिसको वापस लगवाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड घिनोदा जिला उज्जैन द्वारा 8000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें ₹4000 पूर्व में ही उसके द्वारा दिए गए थे और बाकी के ₹4000 लेकर आज दिनांक 29-10-24 को आवेदक पवन सगीत्रा को घिनोदा बुलाया था जहां घिनोदा चौपाटी पर उसे रिश्वत के ₹4000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।   टीम में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त उज्जैन आरक्षक शिवकुमार शर्मा आरक्षक विशाल रेशमिया आरक्षक संदीप कदम एवं सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर शामिल है कार्रवाई अभी जारी है

Leave a reply