top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में नेशनल यूनिटी डे पर दौड़े अधिकारी-जनप्रतिनिधि

उज्जैन में नेशनल यूनिटी डे पर दौड़े अधिकारी-जनप्रतिनिधि


उज्जैन में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार होने के चलते रन फॉर यूनिटी का आयोजन मंगलवार (29 अक्टूबर) को सुबह आयोजित किया। इस दौरान शहर के टावर चौक से शुरू हुई दौड़ में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों के साथ खिलाड़ी शामिल हुए।

मंगलवार को सुबह रन फॉर यूनिटी में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित कई अधिकारी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई

रन फॉर यूनिटी के पहले जनप्रतिनिधियों ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। शपथ के बाद हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता दौड़ को रवाना किया गया। दौड़ का समापन क्षीरसागर पर हुआ।

Leave a reply