नारी की निर्मलता उसके व्यक्तित्व का गहना है.
नारी की निर्मलता उसके व्यक्तित्व का गहना है.... कलावती यादव... सदियों से त्याग नारी के चरित्र का अभिन्न अंग है... प्रचंड क्षमता और अखण्ड सहनशीलता से सजी ममता की मूरत है नारी.. महिलाएं अपनी क्षमता और शक्ति को विशिष्टता के साथ पहचाने और स्त्रीत्व का उत्सव मनाये... उक्त उदगार निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने सो. फॉर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान एवम दीपावली मिलन समारोह अवसर पर व्यक्त किये. आपने कहा ऐसे आयोजन से लोगो में उत्साह बढ़ता है। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहैडा ने कहा कि कर्मठ और स्वाभिमानी नारी शक्ति पुंज होती है.. नारी अपने गुणों को पहचाने, सवांरे एवम समाज को सशक्त मार्ग दर्शन प्रदान करे... विशेष अतिथि आई पी एस अधिकारी, एडिशनल एस पी सुश्री पल्लवी शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बातों को पुरुष शब्दों को कहने में बर्बाद करते है, उन बातों को स्त्री आँखों से कहना जानती है. पल्लवी शुक्ला ने नारी के अभिमान की सुंदर कविता के द्वारा आनंदित किया.. डिप्टी कमिशनर जी एस टी श्रीमती संगीता सिंह भदोरिया ने कहा कि स्त्री मे माँ का रूप सत्य, वातसल्य ही शिव, और ममता ही सुंदर है... वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने कहा कि प्रेस क्लब के रचनात्मक प्रयास से पत्रकारिता की महत्ता स्थापित हुई है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एस पी प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने दिया. संचालन स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास ने किया. आभार कोषाअध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेस क्लब की महिला सदस्यों को नारी शक्ति सम्मान से शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह द्वारा श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता ( दूर दर्शन एवम भक्ति चैनल) , डॉ. श्रुति जैन ( अक्षर विश्व) , डॉ. रश्मि अरुण जैन (खबर मीडिया की) , डॉ. हीना तिवारी( पोर्टल न्यूज प्रभा) , श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ( दस्तक न्यूज़) को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष डॉ.गणपतसिंह चौहान,प्रदीप मालवीय ,सचिव विक्रम जाट, कार्यकारिणी सदस्य अशोक त्रिपाठी, गोविंद प्रजापत्, मनोज तिलक, राहुल यादव, भूपेंद्र भूतड़ा, अपूर्व देवड़ा, निलेश खोयरे विश्वास शर्मा, संजय शुक्ल ने किया...