24 घंटे से भी पहले पुलिस ने किया लूट का खुलासा, सहेली ने अपने दोस्तों से करवाई थी लूट, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद किया लूट का माल
उज्जैन - राजस्थान के भीलवाड़ा से मायके आई एक महिला के साथ उसकी ही सहेली ने लूट की वारदात करवा दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब वारदात के बाद वो अपनी सहेली के साथ लूट की रिपोर्ट लिखने के लिए थाने पहुंची। शंका होने पर पुलिस ने महिला की सहेली की जानकारी निकाली तो उसके दो साथी, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था वो भी पकड़ में आ गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवरात, लूट में प्रयुक्त वाहन, एक पिस्टल, एक चाकू बरामद किया है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कीर्ति शर्मा, जो भीलवाड़ा राजस्थान की रहने वाली हैं मिर्ची नाला पर अपने मायके आई थीं। कीर्ति को उसकी सहेली सोनाली जैन मिली, जो 10 साल पहले उसके साथ पढ़ा करती थी। इसके बाद सोनाली ने कीर्ति के घर आनाजाना शुरू कर दिया और धीरे धीरे दोस्ती बढ़ा ली। इसी बीच सोनाली की नजर कीर्ति महंगे जेवरात पर पड़ी, जो कीर्ति रोज पहना करती है। बस फिर क्या सोनाली के मन में खुराफात सूझी और उसने धीरे-धीरे ये पता लगा लिया कि जेवरात असली हैं या नकली।
जन्मदिन का किया बहाना
शुक्रवार रात को सोनाली कीर्ति को ये कहकर साथ ले गई कि आज उसका जन्मदिन है और वो खाना खाने के लिए उन्हेल रोड पर रेस्टोरेंट में चल रहे हैं। कीर्ति अपने चार वर्षीय पुत्र को साथ लेकर सोनाली के वाहन पर रवाना हो गई। इधर सोनाली ने अपने स्कूल के दोस्तों को भी इस बात की जनकारी दे दी और तीनों ने मिलकर लूट की वारादात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने चाकू-पिस्टल अड़ाकर लूटे गहने
कीर्ति व सोनाली जैसे ही उन्हेंल रोड बायपास पर पहुंची, तभी वहां एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका और एक बदमाश ने कीर्ति पर पिस्टल अड़ा दी और दूसरे ने उसके चार वर्षीय पुत्र पर चाकू। फिर दोनों बदमाशों ने कीर्ति से उसके जेवरात उतरवा लिए व मोबाइल भी छीन लिया। लूट की वारदात सच्ची लगे इसके लिए बदमाशों ने अपनी साथी सोनाली के कंगन व मोबाइल भी छीन लिया और भाग निकले।
पुलिस ने ताबड़तोड शुरू की जांच
वारदात के बाद महिला अपनी सहेली के साथ चिमनगंज थाने पहुंची और लूट की वारदात के वारे में बताया। लूट की वारदात के बारे में पता लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को कहानी में कफछ शंका हुई तो पुलिस ने सबसे पहले सोनाली के बारे में कीर्ति से पूछताछ की। इसके बाद उसके मोबाइल की काल डिटेल खंगाली, जिसके आधार पर लूट के दोनों आरोपी मनीष उर्फ तुषार पंवार उम्र 20 वर्ष निवासी ढांचा भवन और मोहित पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ढांचा भवन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि भागने के दौरान दोनों आरोपीत घायल हो गए। दोनों ने पूछताछ में बताया कि सोनाली ने ही लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, पिस्टल, चाकू व वारदात में उपयोग की गई बाइक व स्कूटी बरामद कर ली।
तीनों पर दर्ज हैं आपराधिक प्रकरण
जांच में सामने आया कि सोनाली आठ साल से पति से अलग रह रही है। उसके खिलाफ चिमनगंज थाने में मारपीट का केस दर्ज है और उसके दोनों साथी जो स्कूल के मित्र हैं मोहित व मनीष के खिलाफ भी एक-एक केस दर्ज है।
नन्हें बालक को एसपी ने किया दुलार
बदमाशों ने कीर्ति के चार साल के मासूम बेटे को चाकू की नौंक पर रखा था। जिससे मासूम काफी सहम गया था। मामले का खुलासा होने पर कीर्ति भी अपने पुत्र के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित थी। जहां घबराए बालक को एसपी शर्मा ने गोद में उठाकर दुलार किया।