top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे


उज्जैन- मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल रविवार 27 अक्टूबर को उज्जैन में विभिन्न
कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री सुबह 7 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। उज्जैन में प्रातः 10:30 बजे विश्राम गृह आगमन करेंगे। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे &quot;मन की बात&quot; कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे डोंगला के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां दोपहर 1 बजे आचार्य वराहमिहिर न्यास डोंगला एवं मैप कास्ट द्वारा संचालित खगोलीय वेधशाला का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वहां से वाल्मिकीधाम आश्रम उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2:50 बजे वाल्मिकीधाम पहुंचेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजे सेवाधाम आश्रम अंकित ग्राम अम्बोदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे डॉ.एस.एन.सुब्बाराव जीवन्त गांधी की पुण्य स्मृति में आयोजित भूख-भय-भष्टाचारमुक्त भारत के नवनिर्माण हेतु राष्ट्रीय युवा शिविर के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे उज्जैन विश्राम गृह के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 7 बजे उज्जैन से सारंगपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a reply