top header advertisement
Home - उज्जैन << शुक्रवार को आयोजित सम्पत्तिकर विशेष शिविर में जमा हुआ 12 लाख का सम्पत्तिकर

शुक्रवार को आयोजित सम्पत्तिकर विशेष शिविर में जमा हुआ 12 लाख का सम्पत्तिकर


उज्जैन- नगर निगम द्वारा चालु वित्तीय वर्ष का सम्पत्तिकर जमा किये जाने के साथ ही बकाया सम्पत्तिकर जमा कराए जाने हेतु वार्डवार सम्पत्तिकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है शुक्रवार को वार्ड क्र. 19 मिल्की पुरा मोहन टॉकिज के पास, वार्ड क्र. 28 झोन कार्यालय परिसर झोन क्र. 3, वार्ड क्र. 38 शहीद पार्क फ्रींगज उज्जैन, वार्ड क्र. 49गुजराती समाज धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया। वार्डो में शिविर का आयोजन होने से करदाताओं द्वारा इसका लाभ प्राप्त करते हुए अपना सम्पत्तिकर जमा किया जा रहा है शुक्रवार को कुल 1240871/- का सम्पत्तिकर जमा किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शहर के समस्त करतातों से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र में आयोजित संपत्ति कर विशेष शिविर में बकाया एवं वर्तमान वर्ष का संपत्ति कर जमा करते हुए अधिभार से बचें एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a reply