सोमवार को आयोजित होने वाले विशेष स्वच्छता अभियान की महापौर ने की समीक्षा
उज्जैन- दीपावली पर्व से पूर्व जिस प्रकार प्रत्येक घर, प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों में सफाई कार्य किया जाता है, ठीक उसी प्रकार नगर निगम द्वारा सोमवार 28 अक्टूबर को प्रातः 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर स्वच्छ दीपावली बनाए जाने का संदेश दिया जाएगा। शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समस्त एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में सोमवार को चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील गई कि दीपावली पर्व से पूर्व हमारा शहर भी साफ एवं स्वच्छ बने यह हम सभी की जिम्मेदारी एवं दायित्व इस हेतु शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित होकर इस अभियान को सफल बनाना है जिसमें शहर के उद्यान, गलियां, सार्वजनिक स्थल, प्रमुख चौराहे, अपने आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जाए और इस अभियान को सफल बनाना है बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री पुरूषोतम मालवीय उपस्थित रहें