पशुपालन विभाग द्वारा दो दिवसीय पशु संगणना का प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन- उपसंचालक पशुपालन विभाग उज्जैन डॉ. एम.एल. परमार ने जानकारी दी कि 21वीं पशु संगणना के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन उपसंचालक पशुपालन विभाग कार्यालय में हुआ। पशु संगणना के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी डॉ. अंशु जैन एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से क्षेत्रातंर्गत आने वाली पशु की नस्लों की जानकारी दी गई। पशु संगणना मोबाईल एप के माध्यम से की जानी है। अतः सभी प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को मोबाईल एप का ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।