जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में चारपहिया वाहन के लिये निविदाएं आमंत्रित
उज्जैन- जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में कार्यालयीन कार्य हेतु एक वर्ष के लिये चारपहिया वाहन हेतु निर्धारित प्रारूप में अमानत राशि 10 हजार रूपये के साथ सीलबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र राशि रूपये 100 नगद भुगतान कर विक्रमादित्य नवीन प्रशासनिक संकुल भवन स्थित कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) से 5 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक (अवकाश दिवसों को छोड़कर) जमा कर सकता है। भरे हुए निविदा प्रपत्र इसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं तथा समिति सदस्यों के समक्ष खोले जायेंगे। समिति के पास में किसी भी निविदा/समस्त निविदाओं को बिना कारण बताये स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार होगा।