top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न


उज्जैन- शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन व धनवंतरी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पिपलियाराघो में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने बताया कि शिविर में 72 रोगियों का नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श प्रदान कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र जैन ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ थीम पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति भगवान धन्वंतरि अवतरण दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वर्तमान व्यस्त जीवनशैली, जीवन-यापन की भाग-दौड़ व भौतिकतावाद के कारण मनुष्य में मानसिक तनाव बढ़ रहा है, जिसके फलस्वरुप शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बाधित हो रहा है। किसी भी प्रकार के रोग के बढ़ाने में मानसिक तनाव का एक महत्वपूर्ण कारण होता है। मानसिक तनाव से बचने के लिए योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का नित्य अभ्यास करना चाहिए। ब्राह्मी, मुलेठी, गिलोय, शंखपुष्पी आदि औषधियों का सेवन, उचित समय पर निद्रा लेना, संतुष्ट रहना व सदाचार का सदैव पालन करना चाहिए। आयुर्वेद चिकित्सक के परामर्श के अनुसार सिर पर औषधि द्रव की धारा डालना, सिर पर तेल लगाना अत्यंत उपयोगी होता है। शिविर में संधीवात, आमवात, त्वचा रोग, मधुमेह, बवासीर आदि रोगों का नि:शुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। इस दौरान डॉ.जितेंद्र जैन, डॉ.तोरल चौहान, डॉ.राहुल अग्रवाल ने चिकित्सा कार्य किया। शिविर में सरपंच श्री शिव पाटीदार, श्री सचिन लोकेंद्र मालवीय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजुला त्रिवेदी एवं आंगनबाड़ी सहायिका का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply