top header advertisement
Home - उज्जैन << दिवाली बाद महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्था

दिवाली बाद महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्था


महाकाल मंदिर में रोज सुबह होने वाली भस्म आरती में एंट्री के लिए दिवाली के बाद से सभी भक्तों को अपनी कलाई पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी (RFID) बैंड पहनना अनिवार्य होगा। मंदिर समिति इसे नवंबर के पहले सप्ताह में लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है।

इससे मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक तो लगेगी ही साथ ही ये भी पता होगा कि कितने भक्तों को अनुमति दी गई है और कितनों ने प्रवेश किया है।

हाईटेक तरीके से मिलेगा भस्म आरती में प्रवेश महाकाल मंदिर में अब हाईटेक तरीके अपनाकर महाकाल के भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश दिया जाएगा। ये ठीक वैसा ही होगा जैसे कई बड़े कंसर्ट और स्टेज शो में लोगों को प्रवेश के समय कलाई पर RFID बैंड बांधा जाता है।

प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि इंदौर की कंपनी को ठेका दिया गया था। उन्होंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, इसके लिए बना एप, कम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर अगले सप्ताह तक मंदिर में इंस्टॉल हो जाएंगे, टेस्टिंग के बाद नवंबर महीने से भस्म आरती में प्रवेश RFID से ही होगा।

Leave a reply