top header advertisement
Home - उज्जैन << माध्यमिक शिक्षा की सुलभता हेतु अत्यंत उपयोगी है नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना -डॉ.विनोद यादव

माध्यमिक शिक्षा की सुलभता हेतु अत्यंत उपयोगी है नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना -डॉ.विनोद यादव


उज्जैन- “माध्यमिक शिक्षा की सुलभता हेतु अत्यंत उपयोगी है नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना”, उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिंतामण जवासिया में आयोजित नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में विक्रम वि.वि. कार्यपरिषद के सदस्य डॉ.विनोद यादव ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम जवासिया की सरपंच सुश्री लक्षिका डागर थी। वरिष्ठ समाजसेवी श्री करण सिंह पटेल "काका साहब", जनपद सदस्य श्री अन्तर सिंह ठाकुर, श्री रमेश वर्मा, पूर्व सरपंच श्री राजेश शर्मा एवं श्री हीरालाल सेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्री अमितोज भार्गव ने की। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत श्री एन.एस. चौहान, श्रीमती कविता यादव, श्रीमती अनामिका दवे, श्रीमती ज्योति रावल एवम् ‌शानू प्रिया यादव ने किया। अतिथि परिचय एवम् कार्यक्रम की रूपरेख प्राचार्य अमितोज भार्गव ने प्रस्तुत की। अतिथियों ने इस अवसर 33 पात्र हित‌ग्राही कक्षा 9 वी में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को नि:शुल्क साइकिल वितरीत की। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेकवर्धन चतुर्वेदी ने किया तथा आभार श्रीमती गरिमा शर्मा ने माना।

Leave a reply