उधना-वडोदरा के बीच स्पेशल ट्रेन; आज रात को चलकर सुबह 7.10 पर आएगी उज्जैन
दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से गया और गया से वडोदरा के मध्य एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया स्पेशल 25 अक्टूबर, शुक्रवार को उधना से रात 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (2.50 बजे आगमन व 2.52 बजे प्रस्थान, शनिवार), रतलाम (5 बजे आगमन व 5.10 बजे प्रस्थान), नागदा (5.50 बजे आगमन व 5.52 बजे प्रस्थान), उज्जैन (7.10 बजे आगमन व 7.15 बजे प्रस्थान) एवं मक्सी (8 बजे आगमन व 8.02 बजे प्रस्थान) होते हुए रविवार को सुबह 7 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09012 गया-वडोदरा स्पेशल 27 अक्टूबर, रविवार को गया से 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (7.55 बजे आगमन व 7.57 बजे प्रस्थान, सोमवार), उज्जैन (8.40 बजे आगमन व 8.45 बजे प्रस्थान), नागदा (9.25 बजे आगमन व 9.27 बजे प्रस्थान), रतलाम (10 बजे आगमन व 10.10 बजे प्रस्थान) एवं दाहोद (11.30 बजे आगमन व 11.32 बजे प्रस्थान) होते हुए सोमवार को 14.00 बजे वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय सासाराम एवं डेहरी ओन सोन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया का सायण एवं भरूच रेलवे स्टेशनों पर भी ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी कम थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 09011 की बुकिंग 24 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
वडोदरा मंडल में ब्लॉक के कारण दो ट्रेनें प्रभावित पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों में 25 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 09350 दाहोद-आणंद स्पेशल दाहोद से गोधरा के मध्य चलेगी और गोधरा से आणंद के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं 25 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 0945 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग व्हाया अहमदबाद-गेरतपुर-आणंद -बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी।