top header advertisement
Home - उज्जैन << गोयला बुजुर्ग-झिरनिया में बनेगा 103 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट

गोयला बुजुर्ग-झिरनिया में बनेगा 103 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट


अब उज्जैन के 830 और इंदौर जिले के 84 गांवों के रहवासियों को भी पीने के लिए नर्मदा का साफ पानी मिलने लगेगा। इसके लिए उज्जैन की घट्टिया तहसील के ग्राम गोयला बुजुर्ग-झिरनिया में 103 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। दरअसल मप्र जल निगम मर्यादित की नर्मदा-गंभीर समूह जलप्रदाय योजना के तहत क्लस्टर बनाकर गांवों में पेयजल आपूर्ति करने का उद्देश्य है। इसी के चलते ये काम हो रहे हैं।

शासन ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1462.21 करोड़ की स्वीकृति दी थी। टेंडर व अनुबंध के बाद भोपाल की एजेंसी इसके लिए काम कर रही है। दावा है कि सितंबर 2025 में काम पूरा हो जाएगा और गांवों में इससे जलप्रदाय होने लगेगा। खास बात ये कि एनवीडीए से जल के लिए जरूरी आवंटन भी हो चुका है। इधर, हाल ही में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने उक्त प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूरा करने के लिए जोर दिया था, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिलने लगे।

एनवीडीए से जरूरी आवंटन हाे चुका

नर्मदा-गंभीर समूह जलप्रदाय योजना के लिए काम जारी है। लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। उम्मीद हैं कि अगले वर्ष सितंबर से इस प्रोजेक्ट से पेयजल आपूर्ति होने लगेगी। सभी को नर्मदा का साफ पानी मिलेगा। एनवीडीए से जल के लिए जरूरी आवंटन भी हो चुका है।’ - घनश्याम उपाध्याय, प्रबंधक, जल निगम व कार्यपालन यंत्री पीएचई उज्जैन ग्रामीण

Leave a reply