top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जावरा हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा - टैंकर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, 3 घायल, 1 पूरी तरह से सुरक्षित

उज्जैन जावरा हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा - टैंकर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, 3 घायल, 1 पूरी तरह से सुरक्षित


उज्जैन - उज्जैन-जावरा हाईवे पर तड़के करीब पांच बजे एक कार और टैंकर के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना खाचरौद तहसील के लेकोड़िया बेड़ावन्या गांव के बीच हुई। भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर, कार से टकरा गया। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया इस सड़क दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पहले उज्जैन लाया गया था और फिर इंदौर भेजा दिया गया।
     मिली जानकारी अनुसार इनोवा कार में 8 लोग सवार थे, ये सभी इंदौर के रहने वाले हैं और धार्मिक यात्रा पर अजमेर गए थे। अजमेर में जियारत कर, शुक्रवार सुबह जब वे वापस लौट रहे थे, तभी उज्जैन जावरा हाईवे नंबर 17 पर बेड़ावन्या गांव के पास ये हादसा हो गया। इनोवा और टैंकर के बीच आमने सामने से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस और आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कार में सवार घायलों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। एक्टीडेंट इतना भीषण था कि कार चालक का शव बाहर निकालने के लिए कटर मशीन से कार का अगला हिस्सा काटना पड़ा। इस सडक दुर्घटना में इमरान, आसिफ, अब्दुल और समीर नामक युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में इनके तीन साथी जुबैर, समीर और ओसामा घायल हुए हैं और एक व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य है, उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है। ग्राम बेड़ावन्या के पास ओव्हर टेक करते समय ये हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों का उपचार इंदौर में चल रहा है। शवों का पंचनामा कार्रवाई करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a reply