तीन दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन
उज्जैन- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय लोकनाट्य समारोह का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल प्रेक्षागृह में किया जाएगा। लोकनाट्य समारोह की परिकल्पना केंद्र के प्रभारी निदेशक आशिष गिरी तथा डॉ. गोविन्द गन्धे निदेशक कालिदास संस्कृत अकादमी ने की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से नाट्य समारोह के तहत पहले दिन श्री संतोष कुमार के निर्देशन में नाटक सुल्ताना डाकू, दूसरे दिन श्री दिलीप भट्ट के निर्देशन में नाटक शिव महिमा तथा समापन पर श्री बाबूलाल देवड़ा के निर्देशन में राजा भर्तृहरी का मंचन होगा।