top header advertisement
Home - उज्जैन << लिपिकीय कमर्चारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण दस सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा

लिपिकीय कमर्चारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण दस सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा


उज्जैन- लिपिकीय कर्मचारियों के लिए नियमित विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। शासन के नियमित लिपिकीय वर्गीय एवं नगरीय निकायों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र 01 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक (10 सप्ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। कोष एवं लेखा के संभागीय संयुक्त संचालक श्री पवन कुमार चौहान ने इस संबंध में समस्त संभागीय कार्यालयों के प्रमुख, जिला कार्यालयों के प्रमुखों से कहा है कि अपने अपने कार्यालयों एवं अधीनस्‍थ कार्यालयों मे पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के निर्धारित आवेदन प्रारूप में कार्यालय प्रमुख कव्हरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रघुवंशम, इश्कान मंदिर के पास भरतपुरी उज्जैन में प्रेषित किये जा सकते है।

Leave a reply