अपर मुख्य सचिव श्री राजौरा ने की उज्जैन संभाग के विकास और सिंहस्थ के कार्यों की समीक्षा
उज्जैन- अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन में विकास कार्यों और सिंहस्थ 2028 के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल ,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक श्री एमआर बघेल, डीआईजी श्री नवनीत भसीन,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों के विधायकगण, कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ, निगम आयुक्त सहित संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।