वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन, पिस्टल लहराने वाले बदमाशों को अरेस्टकर निकाला जुलूस
उज्जैन - मक्सी रोड पंवासा क्षेत्र में 20 अक्टूबर को दो बदमाशों ने पिस्टल लहराते हुए क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला।
पुलिस ने बताया कि वर्मा नगर का 21 अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बाइक पर सवार दो बदमाश पिस्टल लहराकर एक महिला को गाली-गलौच कर रहवासियों को धमका रहे थे। इस मामले में पुलिस ने पिस्टल लहराने वाले देसाई नगर निवासी पवन चौहान और हीरामिल के नितिन बोड़ाना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब दोनों बदमाशों का उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला, तो ये मुंह लटकाए नजर आए। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वर्मा नगर में रहने वाली महिला का पास में ही रहने वाले रोहित से विवाद था। जिस पर रोहित ने ही नितीन और पवन को धमकाने के लिए भेजा था।