कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री अतुल वाजपेयी को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र की पृथक-पृथक समिति बनाकर सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जाये। समिति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी, सम्बन्धित एसडीएम, एमपीईबी, नगर निगम के अधिकारी एवं उद्योगों के प्रतिनिधि रहेंगे। इसी के साथ उद्यमियों की सुविधा के लिये पॉलिसी सम्बन्धित प्रस्ताव बनाकर शासन के अनुमोदन के लिये त्वरित भेजा जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि अब से हर तीन माह में बैठक आयोजित की जाये। बैठक के सभी बिन्दुओं का क्षेत्र में जाकर त्वरित निराकरण किया जाये।