‘उमंग स्वास्थ्य केन्द्र’ का संचालन विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर-किशोरियों को दिया जा रहा परामर्श एवं उपचार
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि किशोरावस्था जीवन की संभावना पूर्ण किन्तु नाजुक चरण होता है। इस अवस्था में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही बार-बार मूड बदलने का अनुभव भी किशोर-किशोरी करते है। अकेलेपन की भावना, बड़ो एवं माता-पिता से गलत समझे जाने की आशंका अपेक्षाकृत रूप से अधिक होती है। इस उम्र में सही विकास के लिए पोषण, शिक्षा, सही मागदर्शन, सहयोग, आसपास के लोगो से अपनेपन की भावना की आवश्यकता होती है। इस अवस्था में किशोर कई रोकथाम योग्य एवं उपचार योग्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अतिसंवेदनशील होते है जैसे अनपेक्षित गर्भावस्था, आर.टी.आई.-एस.टी.आई., एच.आई.व्ही., एड्स, कुपोषण, अधिक वजन, शराब, तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन के दुरूपयोग, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिन्ताओं, चोटों एवं हिंसा इत्यादि। किशोर-किशोरियों को परामर्श प्रदान करने हेतु उमंग स्वास्थ्य केन्द्र (किशोर मित्र स्वास्थ्य केन्द्र) का संचालन जिले की विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों मे किया जा रहा है। उज्जैन शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन एवं सिविल अस्पताल माधवनगर मे उमंग स्वास्थ्य केन्द्र (प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक) संचालित किया जा रहा है। साथ ही उज्जैन जिले के नरवर, घटिृया, तराना, महिदपुर, झारड़ा, इंगोरिया, बड़नगर, नागदा खाचरौद मे शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे भी उमंग स्वास्थ्य केन्द्र (किशोर मित्र स्वास्थ्य केन्द्र) का संचालन (प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक) किया जा रहा है, जहां पर 10 से 19 वर्षीय, बालक बालिकाओं को निम्न लिखित परामर्श प्रदान किया जाता है पोषण संबंधी परामर्श एवं उपचार, एनीमिया की रोकथाम संबंधी परामर्श एवं उपचार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी, माहवारी स्वास्थ्य संबंधी, असंचारी रोग संबंधी, नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों सम्बंधी, पारिवारिक एवं व्यक्तिगत परामर्श, लिंग आधारित हिंसा एवं चोट के रोकथाम संबंधी, मानसिक स्वास्थ्य - तनाव, अवसाद, आत्महत्या के प्रयासों में रोकथाम आदि के संबंध में परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाता है। बाल विवाह की रोकथाम संबंधी परामर्श, किशोरावस्था में गर्भधारण की रोकथाम एवं एम.टी.पी. संबंधी परामर्श भी प्रदान किया जाता है।