मिट्टी परीक्षण की अनुशंसा अनुसार गेहूं की फसल में संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग करें डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प कृषकों को उचित सलाह
उज्जैन- उज्जैन जिले में इस वर्ष रबी मौसम में 471550 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। जिले में मुख्य रूप से गेहूं की फसल है। इसके लिये 440000 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। सिंचित गेहूं की फसल के लिये नाइट्रोजन 120 किग्रा प्रति हेक्टेयर, फास्फोरस 60 किग्रा प्रति हेक्टेयर और पोटाश 40 किग्रा प्रति हेक्टेयर के मान से आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति कृषक डीएपी के अतिरिक्त विभिन्न उर्वरक विकल्प के माध्यम से कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारी ने उर्वरक उपयोग करने के लिये किसानों को सलाह दी है कि गेहूं फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने हेतु डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प है। युरिया 213 किलो, एनपीके 187 किलो, एमओपी 17 किलो प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है। इसी तरह युरिया 260 किलो, एसएसपी 375 किलो, एमओपी 66 किलो प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में एनपीके के विभिन्न विकल्प 12:32:16 या 10:26:26 एवं 16:16:16 एवं 20:20:0:13 के नाम से उपलब्ध है। बुवाई के समय एनपीके से फसलों में संतुलित मात्रा में पोषक तत्व आधार रूप से पौधे को उपलब्ध हो जाते हैं। इसके उपयोग से अलग से अन्य खाद की मात्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है। संतुलित उर्वरक के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी होती है और साथ ही उत्पादकता में वृद्धि होती है। इसलिये किसान डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें। मिट्टी परीक्षण के अनुशंसा अनुसार संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करें। भारत सरकार द्वारा मृदा का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं वातावरण प्रदूषित न हो, को ध्यान में रखकर नेनो युरिया एवं नेनो डीएपी के उपयोग की सलाह दी जा रही है। इसलिये किसानों को सलाह है कि गेहूं फसल में दूसरी एवं तीसरी सिंचाई में दानेदार युरिया के स्थान पर नेनो युरिया का उपयोग करें, जिससे कृषि में लागत भी कम होगी और उत्पादन में भी अपेक्षाकृत वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि जिले के किसानों के द्वारा रबी की बुवाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अच्छे बीज के साथ साथ संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन भी बहुत जरुरी है। जब पोषक तत्वो के प्रबंधन की बात आती है तो किसान भाइयों को सबसे पहले जो दो उर्वरक नजर आते है- यूरिया और DAP। इन दोनों उर्वरको से पौधों को केवल नाइट्रोजन और फॉस्फोरस मिलते है। हवा और पानी से मिलने वाले तत्वों को छोड़ दिया जाए तो 12 और पोषक तत्व है जिनकी जरुरत पौधों को होती है। जिसमे पोटाश, कैल्शियम, मैग्नेसियम, सल्फर और बाकी सूक्ष्म पोषक तत्व है। जब DAP का उपयोग किया जाता है तो केवल दो पोषक तत्व ही पौधों को मिलते है। DAP में दो मुख्य पोषक तत्व होते है 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 46 प्रतिशत फॉस्फोरस। जबकि सुपर फॉस्फेट को एक फॉस्फोरस वाले उर्वरक के रूप में जाना जाता है जिसमे 16 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है। लेकिन इसके साथ दो पोषक तत्व और भी खेत में जाते है एक सल्फर (11 प्रतिशत) और दूसरा कैल्शियम (21 प्रतिशत)। आजकल जिंक और बोरोन युक्त सुपर फॉस्फेट भी बाजार में उपलब्ध है, जिससे इन पोषक तत्वों की पूर्ति भी जमीन में हो जाती है जो की अलग से किसान केवल कुछ नकदी फसल के अलावा उपयोग नहीं करता है। मिटटी परिक्षण के आंकड़े बताते है की भारत में बहुतायत में गंधक, जिंक और बोरोन की कमी दिखने लग गयी है। जिसका पता आसानी से किसान को नहीं लगता है क्योकि सभी फसल में इन पोषक तत्वों की कमी के लक्षण स्पष्ट रूप से नहीं दिखते है। लेकिन अंतिम परिणाम उपज की कमी के रूप में जरूर दिखाई देते है। सही उपज की प्राप्ति के लिए खाद और उर्वरको और पोषक तत्वों की सही मात्रा का उपयोग करना आवश्यक है।