राष्ट्र भारती विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, कराते प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक
उज्जैन- सेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ इंडियन कराटे स्टाइल द्वारा आयोजित प्रथम जिला इंडियन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राष्ट्र भारती विद्यालाय के विद्यार्थियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया। कक्षा दसवीं की कु.नेहा सिलोदिया ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक, कक्षा सातवीं की कु.अक्षरा पंवार ने जूनियर वर्ग में रजत पदक एवं कक्षा पांचवीं के विराट कुमावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अब ये विद्यार्थी आगामी राज्य स्तर स्पर्धा में भागीदारी करेंगे। विजेता विद्यार्थियों को कराते संघ के संभाग प्रमुख माननीय दुर्गेश कवरेती ने मेडल पहनाए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती मयूरी वैरागी, खेल प्रशिक्षक सुश्री कविता मेकालिया सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।