top header advertisement
Home - उज्जैन << बाजार मूल्य की गाईड लाइन की अनन्तिम दरें आम जनता के सुझावों हेतु अवलोकनार्थ सुझाव/आपत्ति 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न

बाजार मूल्य की गाईड लाइन की अनन्तिम दरें आम जनता के सुझावों हेतु अवलोकनार्थ सुझाव/आपत्ति 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीड टर्म हेतु जिला
मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्री
अनिल जैन कालूहेड़ा तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बाजार मूल्य की गाईड लाइन की अनन्तिम
दरें आम जनता के सुझावों हेतु अवलोकनार्थ जिला पंजीयक एवं जिले के उप पंजीयक कार्यालयों में
रखी गई है। सुझाव एवं आपत्ति 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक तहसील एवं जिला कार्यालय
भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त
गाईड लाइन वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षण अनन्तिम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
म.प्र.बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धान्तों का बनाया जाना एवं उनका पुनरीक्षण नियम-2018
के तहत मीड टर्म में तैयार की गई बाजार मूल्य की गाईड लाइन वर्ष 2024-25 की अनन्तिम दरें
आम जनता के सुझावों के लिये जिला पंजीयक एवं सम्बन्धित उप पंजीयक कार्यालयों में अवलोकनार्थ
रखी गई है।

Leave a reply