top header advertisement
Home - उज्जैन << अपनी जमीनें जाने का दर्द लिए किसान पहुंचे बाबा महाकाल के दर, जगतपिता को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को सदबुद्धि देने की लगाई अर्जी

अपनी जमीनें जाने का दर्द लिए किसान पहुंचे बाबा महाकाल के दर, जगतपिता को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को सदबुद्धि देने की लगाई अर्जी


उज्जैन - विक्रम उद्योगपुरी में निजी कंपनियों के उद्योग स्थापित करने के लिए सात गांवों के किसानों की 2500 बीघा भूमि अधिग्रहण की जा रही है। जिसके विरोध में किसानों द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन को सदबुद्धि देने सहित अपनी मांगों का एक ज्ञापन लेकर किसान कल्याण समिति के सदस्य जगत पिता भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे और भगवान के चरणों में ज्ञापन सौंपकर अपनी बात अपेन आराध्य के समक्ष रखी।
    उज्जैन में विकास की दृष्टि से उद्योगों के लिए तमाम बिजनेसमेन को आमंत्रित किया जा रहा है। शासन से चर्चा के बाद कई औद्योगिक संगठन अपना उद्योग उज्जैन में लगाने को तैयार भी हो गए हैं। लेकिन सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या जमीन की है। इसे लेकर शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने उद्योग के लिए विक्रम उद्योगपुरी में जमीनों का अधिग्रहण करने की योजना तैयार की है। इस योजना में सात गांवों के सैकड़ों किसान की जमीन आ रही है। किसानों का कहना है कि उद्योग के लिए खेती की सिंचित जमीन का अधिग्रहण करना उचित नहीं है। 700 किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं और 15 हजार लोगों पर इसका असर पड़ेगा। उद्योगों के नाम पर उपजाऊ जमीनें जाने का दर्द लेकर किसान बाबा महाकाल से अर्जी लगाने पहुंचे। किसानों ने बताया कि इसके पहले 9 अक्टोबर को किसानों ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। इसलिए वे आज जगत पिता भगवान महाकाल को अपनी बात बताने और ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं, ताकि भगवान प्रशासन को सदबुद्धि प्रदान करे और पीढ़ियों से खेती कर रहे उन लोगों की सुनवाई हो सके।
गौरतलब है कि ग्राम कड़छा, चेनपुर, हंसखेड़ी, नरवर, गांवड़ी, माधोपुर और पिपलोदा के किसानों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिसके विरोध में किसान चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत आपत्ति जताने के लिए 60 दिन का समय दिया था। जिस पर 7 अक्टूबर को 680 किसान भू अर्जन विभाग को आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं।

Leave a reply