top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के पूर्व कांग्रेस पार्षद की दोनों होटल सील

उज्जैन के पूर्व कांग्रेस पार्षद की दोनों होटल सील


उज्जैन नगर निगम और प्रशासन की टीम ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पूर्व पार्षद और होटल कारोबारी गुड्डू कलीम की दोनों होटलों को सील कर दिया। पुलिस से मिले आवेदन के बाद होटलों को सील किया गया। इससे पहले मंगलवार दोपहर पुलिस ने पूर्व पार्षद और होटल कारोबारी गुड्डू कलीम हत्याकांड के आरोपी दानिश और उसके दो साथियों का जुलुस निकाला।

पुलिस मृतक के बेटे दानिश, सोहराब और अकरम को जांच के लिए नीलगंगा थाने से होटल प्रेसिडेंट तक लेकर गई थी। इस दौरान दानिश सहित अन्य आरोपी पूरे रास्ते कान पकड़कर चलते रहे।​

इधर रात करीब 11 बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर निगम और प्रशासन की टीम दोनों होटलों को सील करने पहुंची। रात करीब 11.30 बजे होटल प्रेसिडेंट को सील किया गया। इसके बाद ब्लू स्टार होटल को सील करने की कार्रवाई की गई।​​​​​​छोटा बेटा दानिश 25 अक्टूबर तक फिर से पुलिस रिमांड पर है। सोहराब सहित तीन आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से एक आरोपी अकरम को जेल भेज दिया गया। वहीं दानिश और सोहराब शेख को 25 अक्टूबर तक फिर से रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

Leave a reply