top header advertisement
Home - उज्जैन << नंदवंशी व कृष्णा मिल्क चिलिंग सेंटर से दूध, क्रीम और मावा के नमूने लिए

नंदवंशी व कृष्णा मिल्क चिलिंग सेंटर से दूध, क्रीम और मावा के नमूने लिए


दूध मिलावटी तो नहीं, इसकी जांच के लिए अब टीमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दूध की जांच कर रही है। दूध के सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त जांच दल ने मंगलवार को बड़नगर में नंदवंशी चिलिंग सेंटर ग्राम पीपलू तहसील बड़नगर पर जांच की। यहां से पनीर, मिश्रित दूध व क्रीम के सैंपल लिए गए। कृष्णा मिल्क चिलिंग सेंटर केसूर रोड लोहाना से मावा एवं मिश्रित दूध के नमूने, गणेश दूध केंद्र बदनावर रोड़ से गाय के दूध के चार नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। फूड सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है और मिलावट की आशंका पाई जाने पर सैंपल लेकर लैब से जांच करवाई जा रही है।

Leave a reply