मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह हेतु 1 नवम्बर तक जमा किये जाएंगे आवेदन
उज्जैन- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 12.11.2024 देव प्रबोधिनी एकादशी (देव उठनी ग्यारस) को सामुहिक विवाह का आयोजन नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा कराया जा रहा है। सामुहिक विवाह समारोह पंयजीयन हेतु आवेदक नगर पालिक निगम उज्जैन के छत्रपति शिवाजी भवन, आगर रोड, कोयला फाटक उज्जैन से आवेदन प्राप्त कर सकता है। आवेदन दिनांक 01.11.2024 तक कार्यालयीन समय में कक्ष 214 नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में जमा करा सकते हैं। आवेदन के संलग्न दस्तावेज का विवरण- वर-वधु के दस्तावेज (1) दो-दो रंगीन पासपोर्ट फोटो। (2) दोनों के आधारकार्ड। (3) दोनों के मूल निवासी प्रमाण-पत्र। (4) वर-वधू की आयु सत्यापन हेतु अंक सूची/वोटर कार्ड/मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र (कोई एक)। (5) लड़की की बैंक पासबुक की प्रति । (6) वधु मध्यप्रदेश की निवासी हो। (7) दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड। (8) शपथ पत्र वर-वधु दोनो के नोटरी सहित पूर्व में विवाह नही हुआ हों का (9) समग्र परिवार आई.डी. में वर-वधु दोनों के (आधारकार्ड, माता-पिता का नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज कराना अनिवार्य है) (ई केवायसी) (10) वर-वधु एवं अभिभावकों के मोबाईल नम्बर। (11) वर-वधु के अभिभावक के आय-प्रमाण पत्र नोट वधु नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर की होने से संबंधित निकाय से आवेदन पर विवाह संबंधित प्रमाणीकण एवं आयु से संबंधित (वधु) 18$21 (वर) का प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा।