सोयाबीन की 1100 बोरी आई, नीलामी में 4390 से 4830 रुपए के भाव बिकी
दीपावली नजदीक होने से किसान मंडी में सोयाबीन बेचने अधिक आ रहे हैं। सोमवार को मंडी में 1100 बोरी की आवक रही। विदेश में लगातार गिरावट आने से किसानों को भाव 50 से 100 रुपए कम ही मिल रहे हैं। मंडी में अच्छी क्वालिटी का सोयाबीन कम आ रहा है। खराब क्वालिटी, गीला अधिक आने से इसके भाव 3500 से 4000 रुपए के चल रहे हैं। 9560 नामक सोयाबीन टॉप क्वालिटी का 4830 रुपए के भाव बिका।
बताया गया कि इसे किसान ने बीज के लिए खरीद लिया। इस बार सोयाबीन उपज खराब होने से किसान अभी भी बीज वाला सोयाबीन खरीदने लगे हैं। बीज कारोबारी इस समय 400 से 500 रुपए लाभ वाला गेहूं बीज का व्यापार कर रहे हैं। उज्जैन मंडी में प्लांटों की खरीदी चल रह है। स्टाक वाले सोयाबीन अधिक खरीद रहे हैं लेकिन तीन से चार किलो की सुखात आने से यह खरीदारों को महंगा ही पड़ रहा है। इधर विदेश की भाव गिरावट से प्लांट के भाव ऑफर इंदौर लाइन के 4525 से 4550, नीमच लाइन 4600 से 4625 के भाव सूत्रों ने बताए हैं। समर्थन दाम की खरीदी के दौरान सोयाबीन में तेजी रहेगी या गिरावट, यह तय नहीं है। इधर प्लांट की डीओसी बिक्री में कमी और मक्का का उपयोग अधिक होने से सोयाबीन के भाव संकट बना रहने के चांस अधिक हैं।
भाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर इधर एक बड़ी खबर यह मिल रही है कि आगे सोयाबीन के भाव 6000 रुपए रहेंगे। इस संभावना पर लाखों रुपए इस व्यापार में इन्वेस्ट किए जा रहे हैं लेकिन अमेरिका, ब्राजील में बेकाबू सोयाबीन होने के साथ इस साल विदेश में तेल सीड्स में भारी गिरावट मान रहे हैं। वर्तमान के भाव भी ऊंचे बताए गए हैं। पैदावार के साथ डीओसी पर मक्का भारी पड़ने से भाव में आगे बड़े उलटफेर भी बताया गया है।