top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में आरक्षकों ने प्रशासक से किया अमर्यादित आचरण, एसपी को लिखा लाइन अटैच का पत्र

महाकाल में आरक्षकों ने प्रशासक से किया अमर्यादित आचरण, एसपी को लिखा लाइन अटैच का पत्र


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नंदी हॉल में दो आरक्षकों ने मंदिर के प्रशासक के साथ अमर्यादित आचरण किया। सोमवार सुबह 11 बजे वे नियमित निरीक्षण के लिए मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान नंदी हॉल में दो आरक्षक दिखाई दिए। उन्होंने संबंधितों से ड्यूटी स्थल के बारे में पूछा तो वे नाराज हो गए।

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने सोमवार दोपहर में यह पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि 21 अक्टूबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत नंदी मंडपम् में उपस्थित आरक्षक विवेक और आरक्षक जगपाल ने अमर्यादित आचरण किया और उनका कर्तव्य स्थल नंदी मंडपम बताया।

प्रशासक ने कहा कि जब उन्होंने दोनों के कर्तव्य स्थल की जानकारी प्राप्त की तो पता लगा कि वे निर्माल्य द्वार पर तैनात थे। ऐसे में निर्धारित कर्तव्य स्थल की जगह दूसरे स्थान पर उपस्थित होने, अमर्यादित आचरण करने और असत्य जानकारी देने पर दोनों को लाइन अटैक किया जाए। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शाम तक कोई पत्र या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a reply