सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण न हों
उज्जैन- कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में जो भी अवैध अतिक्रमण हैं उनकी सूचि बना कर उन्हें हटाये जाने कि कार्यवाही की जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सिंहस्थ क्षेत्र में नये अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण ना हों। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 23 अक्टूबर को एसीएस की बैठक होना प्रस्तावित है जिसमें जन प्रतिनिधि भी शामिल होगें। कलेक्टर ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी उनके विभाग के अंतर्गत समस्त अध्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों।