उज्जैन में ट्रेन से कटा विक्रम यूनिवर्सिटी का कर्मचारी
रविवार शाम को पटरी पर कर रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। पुलिस को शरीर के कुछ हिस्से भी नहीं मिले। मृतक विक्रम यूनिवर्सिटी में चौकीदारी करता था। जीआरपी पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा है।
यूनिवर्सिटी के विद्योत्तमा हॉस्टल के चौकीदार संदीप मालवीय (37) निवासी लसूड़िया नसर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी थाना पुलिस के प्रधान आरक्षक बद्रीलाल राठौर ने बताया कि घटना विक्रम नगर रेलवे स्टेशन से कड़छा की ओर जाने वाले दोहरी रेलवे लाईन पर रविवार को शाम करीब 6 बजे हुई है।
सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक का आधा शरीर ही टुकड़ों के रूप में पटरी पर पड़ा मिला। लाश की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतक संदीप रविवार को यूनिवर्सिटी हॉस्टल में काम पर जाने का कहकर घर से निकला था, इसके बाद नहीं लौटा। मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलने के बाद यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई।