देर रात जिला अस्पताल चरक भवन में हुआ विवाद, बच्चे का उपचार कराने आए परिजनों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट
उज्जैन - अपने बच्चे का उपचार कराने आए परिजनों ने चरक अस्पताल के पीआईसीयू में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर अबुबकर गौरी के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के बयान लिए, लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि देर रात थाने पर सूचना मिली थी कि चरक अस्पताल में डॉक्टर के साथ किसी ने मारपीट की है। अस्पताल पहुंच कर डॉ. अबुबकर गौरी के बयान भी दर्ज किए। उन्होंने दो लोगों द्वारा विवाद और मारपीट करना बताया। डॉ. गौरी ने बयान देने के बाद सिविल सर्जन से चर्चा करने और उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह कर मामले को अध्सर में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डॉ. गौरी से विवाद के बाद रात में ही मरीज के परिजन भी कोतवाली थाने पहुंच गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में किसी के खिलाफ न तो शिकायत की गई और न ही आवेदन दिया गया।