करवा चौथ के अवसर पर जीवनखेड़ी गांव में करवा चौथ माता मंदिर पर महिलाओं ने दर्शन किये, प्रसाद स्वरूप सिक्का और रूद्राक्ष दिया गया
उज्जैन- इंदौर-उज्जैन फोरलेन से लगे उन्हेल बायपास के पास जीवनखेड़ी गांव में करवा चौथ माता का मंदिर स्थित है। करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ माता मंदिर पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। सुबह से दर्शन करने के लिये मंदिर पर महिलाओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। करवा चौथ माता मंदिर पर महिलाओं को प्रसाद स्वरूप में एक रूपए का सिक्का और रूद्राक्ष दिया गया।