मिटटी के दीये विक्रय करने वाले विक्रेताओं को बाजार शुल्क से मुक्त किये जाने का महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर किया अनुरोध*
उज्जैन : महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित कर नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपावली पर्व पर अस्थायी रुप से मिटटी के दीये विक्रय करने वाले विक्रेताओं को बाजार वसूली शुल्क जमा किए जाने से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया।
महापौर श्री टटवाल द्वारा पत्र में उल्लेखित किया गया कि नगरीय निकायों द्वारा नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपावली पर्व पर अस्थायी रुप से मिटटी के दीये विक्रय करने वाले विक्रेताओं से निर्धारित दरों से बाजार शुल्क लिया जाता था, विगत दो वर्ष पूर्व शासन द्वारा इन विक्रेताओं को बाजार शुल्क से मुक्त किये जाने के आदेश प्रसारित किये गये थे।
कृपया पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र में दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये विक्रय करने वाले विक्रेताओं को निर्धारित बाजार शुल्क से मुक्त किये जाने के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देशित करने हेतु अनुरोध है।