पुलिस बल के शहीद वीर जवानों का अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज #पुलिस_स्मृति_दिवस के अवसर पर उज्जैन में पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल के शहीद वीर जवानों का अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन शहीदों की गाथाएँ हमारे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देती हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिस बल की अहमियत पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ये लोग न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि समाज की सुरक्षा और भलाई के लिए भी अपने प्राणों की परवाह किए बिना काम करते हैं।
डॉ. यादव ने इस अवसर पर शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके प्रति सदा समर्थन और सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जाएगा और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस आयोजन में अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, स्थानीय नागरिक, और शहीदों के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस को सराहा।