top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 नवम्बर से आयोजित होगा कार्तिक मेला आयुक्त श्री आशीष पाठक ने आदेश जारी कर किया प्रशासनिक समिति का गठन

14 नवम्बर से आयोजित होगा कार्तिक मेला आयुक्त श्री आशीष पाठक ने आदेश जारी कर किया प्रशासनिक समिति का गठन


उज्जैैन- उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा पुण्य सलिला क्षिप्रा तट कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले परंपरागत कार्तिक मेला 2024 के आयोजन 14 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक किया जाएगा। कार्तिक मेला आयोजन की तैयारिया नगर निगम में प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी करते हुए कार्तिक मेला 2024 की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु प्रशासकीय समितियों का गठन किया जाकर अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए। कार्तिक मेला के सफल संचालन हेतु 21 समितियां निगम आयुक्त द्वारा बनायी जाकर सम्पूर्ण मेले पर नियंत्रण हेतु श्री पवन कुमार सिंह अपर आयुक्त को अपर मेला अधिकारी, श्री योगेन्द्र पटेल, उपायुक्त को उपमेला अधिकारी तथा श्री प्रदिप सेन, सहायक आयुक्त को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया जाकर विभिन्न समितियों के नोडल अधिकारी/सचिव, सहसचिव एवं सहयोगी नियुक्ति किये गए।

Leave a reply