समयमान वेतन के आदेश वितरित
उज्जैन- उज्जैन नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन सभाग्रह में शुक्रवार को नगर निगम के 124 कर्मचारियों को समयमान वेतन के आदेश वितरित किये गये है।
नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, एम आई सी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री दिनेश चौरासिया, उपायुक्त स्थापना श्री मनोज मौर्य की उपस्थिति मे सभी 124 कर्मचारियो को आदेश की प्रति प्रदान की गई। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कर्मचारी नेता श्री रामचंद्र कौरट ने सम्बोधित कर कर्मचारियो को बधाई दी। कार्यक्रम में कर्मचारी नेता डॅा. पवन व्यास श्री मनसुख मेहरवाल श्री अजय शंकर मेहता, श्री नितिन मुसले सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।