भोजनालय संचालक को पीटा
उज्जैन | महाकाल थाना क्षेत्र में ग्राहक बुलाने की बात को लेकर एक भोजनालय संचालक के साथ महिला सहित दो लोगों ने मिलकर मारपीट की। महाकाल थाना पुलिस ने बताया तिरुपति प्लेटिनम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सनीसिंह पिता नरेंद्रसिंह मल्होत्रा का बड़ा गणेश की गली में भोजनालय है। ग्राहक बुलाने की बात को लेकर कहारवाड़ी की रूबी कौर पति गुरमीत सिंह आैर उसके पुत्र जसविंदर सिंह ने सनीसिंह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।