माहेश्वरी प्रिविलेज कार्ड की लांचिंग
उज्जैन | माहेश्वरी सभा उज्जैन के तत्वावधान तथा प्रगति महिला मंडल के संयोजन में शरदोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत माहेश्वरी प्रिविलेज कार्ड की लांचिंग हुई।
मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में एसोसिएट प्रोफेसर तथा हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. साधना सोडानी थीं। अध्यक्षता सभा कैलाशनारायण राठी ने की। विशेष अतिथि लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा अध्यक्ष जिला सभा उज्जैन, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र भूतड़ा, प्रकाशचंद्र सोडानी, वीरेंद्र कुमार गट्टानी, संगीता भूतड़ा, रेखा कमलेश मंत्री, सुनीता अतुल देवपुरा, अर्पण इनानी, शीला मंडोवरा, किरण पलोड थे। गिरिशी मूंदड़ा ने प्रिविलेज कार्ड का महत्व बताया। सुनील पंवार ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लागू कम दर पर स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। सभा अध्यक्ष राठी ने मुख्य अतिथि डॉ. सोडानी का परिचय दिया। उपस्थित माहेश्वरी परिवारों ने आकर्षक मां भवानी, राम तथा कृष्णमय तथा दो छोटी बहनों का लाठी तथा तलवार व मशाल युक्त गरबे का आनंद लिया। कार्यक्रम में अमित मधुरिया, हिमांशु सक्सेना, ओमप्रकाश बाहेती, निरंजन हेड़ा, अशोक परवाल, गोपाल मूंगड, संजय सोडानी, राजेंद्र सोडानी, मनसुखलाल झंवर, अशोक कुमार भट्टड़, विजय चिचाणी, प्रकाश पी सोडानी, सुनील बांगड, नरेंद्र मंत्री, नरेंद्र चितलांग्या, संदीप भूतड़ा, ओमप्रकाश पलोड, नृसिंह देवपुरा, प्रवीण डागा, राम मंत्री, प्रकाश काबरा, सूर्यनारायण होलानी आदि मौजूद थे। संचालन अर्चना भूतड़ा ने किया।