बॉडी बिल्डिंग खेल की वेबसाइट लांच
उज्जैन | इंडियन बॉडी बिल्डिंग बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई की वेबसाइट को श्री महाकालेश्वर जी को समर्पित करते हुए महाकाल के आंगन से लांच किया गया। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मप्र के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह और राष्ट्रीय निर्णायक बॉडी बिल्डिंग शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग खेल की व्यवस्थित जानकारी, विश्व एवं भारत की विभिन्न चैंपियनशिप आयोजन, स्पर्धा के परिणाम, दिव्यांग्य, मास्टर्स, वुमेंस, मेंस स्पर्धा के ताजा अपडेट आदि वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।